जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन घटा संक्रमितो का आंकड़ा, 4354 नए मामले, पांच की मौत

By: Ankur Fri, 28 Jan 2022 9:55:00

जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन घटा संक्रमितो का आंकड़ा, 4354 नए मामले, पांच की मौत

कोरोना का दौर जारी हैं और अब स्थिति संभलती हुई जा रही हैं जहां लगातार तीसरे दिन संक्रमितो का आंकड़ा घटा हैं। प्रतिदिन 60 से 70 हजार कोविड परीक्षण किए जा रहे हैं जिसमें से आज 4354 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। इस बीच प्रदेश में शुक्रवार को 4354 नए संक्रमित मामले मिले, इसमें जम्मू संभाग से 1440 और कश्मीर संभाग से 2914 मामले हैं। उधमपुर में 111, राजोरी में 43, डोडा में 103, कठुआ में 68, सांबा में 104, किश्तवाड़ में 30, पुंछ में 91, रामबन में 106 और रियासी में 4 यात्रियों समेत 21 मामले मिले हैं। श्रीनगर में 916, बारामुला में 290, बडगाम में 229, कुपवाड़ा में 618, अनंतनाग में 329, बांदीपोरा में 109, कुलगाम में 262 मामले मिले हैं।

राजधानी जम्मू और श्रीनगर में भी संक्रमित मामलों में गिरावट जारी है। पिछले चौबीस घंटे में पांच संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसमें जम्मू संभाग में तीन मौते हुई हैं। प्रदेश में वर्तमान में 45156 सक्रिय मामले हैं। पिछले तीन दिन से प्रदेश में संक्रमित मामलों में गिरावट आई है। शुक्रवार को 4354 संक्रमित सामने आए। इनमें जम्मू में 763 संक्रमित मामले हैं। जिले में मौजूदा 6502 सक्रिय मामले हैं। जीएमसी जम्मू में आरएस पुरा निवासी एक 74 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हुई है।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल में नए संक्रमितो के मुकाबले ज्यादा रही रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या, नौ संक्रमितों की मौत

# उत्तराखंड : 2813 नए कोरोना संक्रमितो के सामने 3042 मरीज हुए रिकवर, सात ने गंवाई जान

# सिर्फ 4 घंटे के काम से यह वेट्रेस कर रही इतनी कमाई जो आपकी सोच से भी परे!

# उबली चाय पत्ती फेंकने के बजाय यहां करें उनका इस्तेमाल, कई काम बनेंगे आसान

# कपड़ों के अनुसार करें इनकी देखरेख, बिना खराब हुए चलेंगे सालोंसाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com